भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर 52 साल का सूखा खत्म किया। 'मारी छोरियां छोरों से कम नहीं' शो में विक्रांत गुप्ता के साथ खास बातचीत में प्लेयर ऑफ द फाइनल शेफाली वर्मा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट दीप्ति शर्मा और सेमीफाइनल की स्टार जेमिमा रॉड्रिग्स ने अपनी जीत की कहानी साझा की। जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में अपने शतक (127*) का जिक्र किया, वहीं दीप्ति ने डब्ल्यूपीएल 2026 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने और अपनी गेंदबाजी पर बात की। शेफाली वर्मा ने फाइनल में अपनी 87 रन की पारी और संघर्ष के बारे में बताया।