नेपाल से आ रही देवशिलाओं के अयोध्या पहुंचने में अभी समय है. वहां इन शिलाओं का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. अयोध्या पहुंचने पर इनका पूजन होगा और स्वागत होगा. आपको बता दें कि रामलाल की मूर्ति का डिजाइन महाराष्ट्र के फाइन आर्ट्स के प्रोफेसर वासुदेव कामत तैयार कर रहे हैं. जिन रास्तों से शालिग्राम शिला निकल रही है, वहां के लोगों को इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
Shaligram stones will be used for the construction of idols of Ram in Ayodhya. Thousands of devotees have gathered for Shaligram Shila Yatra.