शिरडी के साईं बाबा की 106वीं पुण्यतिथि पर उत्सव दशहरे के दिन शुरू हुआ और चार दिनों तक चलेगा. साईं बाबा ने 15 अक्टूबर 1918 को दशहरे के दिन ही समाधि ली थी. इस अवसर पर देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु शिरडी पहुँच रहे हैं. मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है. विशेष पूजा और आरती का आयोजन किया जा रहा है. साईं बाबा संस्थान ने भक्तों के लिए व्यापक व्यवस्था की है, जिसमें ऑनलाइन दर्शन और सोशल मीडिया सम्मेलन शामिल हैं. साईं बाबा ने अपने जीवन में सद्भावना, प्रेम और एकता का संदेश दिया. उनका प्रमुख संदेश 'सबका मालिक एक' था. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.