गुवाहाटी में नीलांचल की गोद में मां कामाख्या देवी के धाम का एक सिरा ज्ञान, आस्था और आध्यात्म से जुड़ा है तो वहीं एक सिरा तंत्र साधना से भी जुड़ता है. माना जाता है कि ये शक्ति का वो सिद्धपीठ है जिसके दर्शन मात्र से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. असम में नीलगिरी पर्वत पर मौजूद ये मंदिर देवी के 51 शक्तिपीठों में सबसे जागृत माना जाता है. गुवाहाटी में मौजूद इस धाम को देवी के 51 शक्तिपीठों का मूल माना गया है. पुराणों में इसे ब्रह्मा, विष्णु और महेश की उत्पत्ति का कारक कहा गया है.
In this special episode, we explain the significance of Guwahati's Kamakhya Temple and much more about it.