Ujjain Vedic Clock: उज्जैन में वैदिक घड़ी की स्थापना को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ये वैदिक घड़ी में वैदिक समय, IST, GMT के साथ भारतीय काल गणना विक्रम संवत की जानकारी भी देगी. विक्रम संवत पंचांग भी इस घड़ी से पता चलेगा. सूर्योदय से सूर्यास्त के साथ ग्रह, योग, नक्षत्र, चौघड़िया की जानकारी भी इससे मिलेगी. ये घड़ी भद्रा, सूर्यग्रहण, चंद्र स्थिति, चंद्रग्रहण की जानकारी भी देगी.
World's first Vedic clock has been installed in MP's Ujjain. In this special episode, experts explain the significance of Vedic clock and much more about it.