सावन का महीना चल रहा है और कुछ दिनों में ही सावन का पहला सोमवार आने वाला है. सावन के हर सोमवार की महिमा अपरंपार बताई गई है. सावन और सोमवार दोनों शिव को प्रिय हैं. लिहाजा दोनो का एक साथ आना शिव के भक्तों के लिए खास हो जाता है. इस बार सावन का महीना मंगलवार से शुरु हुआ था इसलिए सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. लिहाजा आने वाला सोमवार भोले के भक्तों के लिए बेहद खास होने वाला है.
Monday of the month of Sawan, also called Sawan Somwar, holds special significance. In this special episode, experts explain the significance of Sawan Somwar and Somwar vrat.