देशभर में शारदीय नवरात्र का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर-शहर माँ भवानी के भव्य पंडाल सजे हैं। कोलकाता में 'दृष्टिकोण' थीम पर 30 फीट की विशाल दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई है, जो रंगों की निशब्द भाषा को दर्शाती है। सिलीगुड़ी में डिज्नीलैंड की थीम पर पंडाल बनाया गया है, जहाँ डिज्नी के कई कार्टून कैरेक्टर मौजूद हैं.