जीएनटी स्पेशल में आज बात करेंगे रामलीला की. सनातन धर्म की कहानियां श्रीराम को विष्णु का अवतार बताती हैं लेकिन भारत में राम सिर्फ़ भगवान नहीं हैं. बल्कि राम, भारत के जीवन और जीवन पद्धति में शामिल हैं. श्रीराम की ज़िंदगी से जुड़ी कहानियों में, मानव जीवन के लिए कई संदेश छुपे हैं।