साल 2025 का अंतिम सूर्यग्रहण 21 सितंबर को महालया के दिन लग रहा है, जिसके बाद नवरात्र का पर्व आरंभ होगा. ज्योतिषीय दृष्टि से यह ग्रहण विशेष है, क्योंकि 122 साल बाद 15 दिनों के भीतर दो ग्रहण लगे हैं और 30 साल बाद सूर्य-शनि आमने-सामने हैं. यह सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहाँ सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि, यह ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और अंटार्कटिका में दृश्य होगा.