शरद पूर्णिमा का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन चंद्रमा अपनी सभी 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणों में अमृत का संचार होता है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा को धरती पर अमृत की वर्षा होती है. इस रात चंद्रमा की किरणों में स्वास्थ्यवर्धक और औषधीय गुण होते हैं. लोग इस रात छत या आंगन में खीर रखते हैं ताकि चंद्रमा की किरणों के औषधीय गुण उसमें आ जाएं. शरद पूर्णिमा पर माँ लक्ष्मी धरती पर भ्रमण कर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.