श्री श्री रविशंकर ने कहा कि योग और प्राणायाम से मानसिक बीमारियों से निजात पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एडिक्शन से बचने के लिए युवाओं को विशाल दृष्टिकोण देना जरूरी है. श्री श्री रविशंकर ने कहा कि योग सहज और सार्वभौमिक है, जो हिंदू धर्म से निकला है लेकिन सभी के लिए लाभदायक है. उन्होंने ऑपरेशन सिंधु को आवश्यक बताया और कहा कि भारत ने इसे विवेकपूर्ण तरीके से किया है.