देश में निजी स्पेश उड़ानों की शुरूआत हो चुकी है. पहला निजी रॉकेट 'विक्रम एस' श्रीहरिकोटा से लॉन्च हो गया. ये रॉकेट हैदराबाद की निजी स्पेस कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने तैयार किया है. रॉकेट आवाज की गति से पांच गुना ज्यादा स्पीड से अंतरिक्ष की ओर गया. इसने इंडियन स्पेस प्रोग्राम को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. देखें जीएनटी स्पेशल.
Private special flights have started in the country. The first private rocket 'Vikram S' was launched from Sriharikota. The rocket went towards space at five times the speed of sound. It has taken the Indian Space Program to a different height. Watch GNT Special.