लगभग 2 साल हो गए हमें कोरोना नाम के एक अदृश्य दुश्मन से लड़ते हुए लेकिन अब देश की राजधानी एक ऐसे दुश्मन से लड़ रही है जो अदृश्य तो नहीं लेकिन कोरोना की ही तरह घातक और जानलेवा जरूर है. दो साल बाद दिल्ली में डेंगू ने एक बार फिर अपना सर उठाया है.अभी अक्टूबर खत्म नहीं हुआ है लेकिन दिल्ली में अब तक डेंगू के मरीज़ों की संख्या हज़ार को पार कर चुकी है. एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब तक डेंगू के मामले हज़ार का आंकड़ा पार कर चुके हैं. दिल्ली में यूं तो हर साल बारिश के बाद सितंबर के महीने में ही डेंगू के मामले आने शुरू हो जाते हैं लेकिन इस बार डेंगू की रफ़्तार पिछले साल के मुकाबले काफ़ी तेज़ है. देखें GNT स्पेशल.
As India is close to win the war against COVID, another seasonal disease dengue is spreading fears. Delhi has reported a surge in dengue cases with over 1,000 cases this year so far. 283 dengue cases were reported in the last week. Watch this special episode.