राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित तनोट माता मंदिर न केवल एक धार्मिक धाम है, बल्कि आस्था और अटूट विश्वास का एक पवित्र धाम है. यहां आस्था और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. इस भूमि पर भारतवासियों की सुरक्षा के लिए खुद मां विराजित है. यह वही मंदिर है, जहां पर 1965 की जंग में पाकिस्तान के 450 बम गिरे थे, लेकिन एक भी नहीं फटे. इस मंदिर के चमत्कारों को स्थानीय लोग ही नहीं BSF के जवान भी मानते हैं. किसी भी जंग में जाने से पहले इस मंदिर में माथा टेकना यहां की परंपरा है... ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सुरक्षा कारणों के चलते यहां दर्शन पर अस्थाई रोक लगाई गई थी. लेकिन अब भारत-पाक सीमा पर मौजूद तनोट माता का मंदिर फिर से दर्शन के लिए खोल दिया गया है.