तेलंगाना ने अपने राज्य में छात्रों के लिए मुफ्त मिड डे मील योजना शुरू की है. इसका उद्देश्य स्कूली आयु वर्ग के बच्चों के पोषण संबंधी स्थिति को बेहतर बनाना है. इसमें कई स्कूलों को शामिल किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद बच्चों में खाने को लेकर काफी उत्साह है.
Telangana government is providing free lunch to all government high school students through its mid-day meal. The state aims to improve the nutritional level of school aged children through the school meal program under the Mid Day Meal Scheme.