गणतंत्र दिवस की परेड में किसी ने कदमताल करके तो किसी ने झांकियों से दर्शकों के दिल को लुभाया. लेकिन दर्शकों को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार था, वह था बाइक पर सैनिकों का करतब. कैसी रही इस बार 'डेयरडेविल' समूह की बाइक प्रदर्शनी, देखिए.