मार्कशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर आज देशभर में गीता जयंती मनाई जा रही है. गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा ने बताया, 'गीता दुनिया का अकेला ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है.' कुरुक्षेत्र में 21,000 स्कूली बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ किया, जिसमें हरियाणा के सीएम नायब सैनी और योग गुरु रामदेव शामिल हुए. वहीं, उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ किया. रिपोर्ट में बताया गया कि वैज्ञानिक रॉबर्ट ओपेनहाइमर भी गीता से प्रभावित थे और उन्होंने इसे मूल रूप में पढ़ने के लिए संस्कृत सीखी थी.