गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली का कर्तव्य पथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति का गवाह बनने के लिए तैयार है। इस वर्ष की परेड में कुल 30 झांकियां शामिल होंगी, जिनमें 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और 13 मंत्रालयों की प्रस्तुतियां होंगी। मुख्य आकर्षण 'ऑपरेशन सिंधु' की झांकी होगी, जो पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त शौर्य को प्रदर्शित करती है.