आज बात भारत के बाहर बने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े सनातन मंदिर की. जहां एक तरफ भारत में, रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है.वहीं, अमेरिका में भी एक विशाल मंदिर बन कर लगभग तैयर है. अमेरिका के न्यू जर्सी में भव्य और दिव्य अक्षरधाम मंदिर बन कर तैयार है. नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान इसके कपाट आम भक्तों के लिए खुलने वाले हैं. दावा किया जा रहा है कि भारत के बाहर बना यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. साथ ही साथ ये अमेरिका की धरती पर भारतीय कला और संस्कृति का अनूठा केंद्र भी बनने जा रहा है. आइए आपको दिखाते हैं कैसा है अमेरिका का अक्षरधाम मंदिर.
Today we will talk about the world's second largest Sanatan temple built outside India. While on one hand, construction of a grand temple is going on in Ramnagari Ayodhya in India, on the other hand, in America too, a huge temple is almost ready. The grand and divine Akshardham temple is ready in New Jersey, America