प्रयागराज के माघ मेले में मकर संक्रांति के बाद अब 18 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान की भव्य तैयारियां चल रही हैं। गुड न्यूज़ टुडे के संवाददाता शुभम सिंह राजपूत ने बताया कि प्रशासन को इस बार 3 से 4 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 16 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इस बीच, काशी के जगतगुरु महामंडलेश्वर सतुआ बाबा अपनी नई Mercedes GLS 450 कार को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। बाबा ने कहा, 'यह सनातन का रफ्तार का बेड़ा है, जो सनातन को आगे बढ़ाएगा।' उनके काफिले में पहले से ही लैंडरोवर डिफेंडर और पोर्श जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।