टॉम क्रूज़ ने 62 साल की उम्र में मिशन इम्पॉसिबल दी फाइनल में खतरनाक स्टंट्स खुद ही शूट किए हैं. फिल्म के लेटर हाफ में रनवे से स्पीड टेक ऑफ करते विमान को होल्ड करना और सबमरीन के पास तैरने जैसे सीन शामिल है. कांस फ़िल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान दर्शकों ने 5 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई.