रोज भक्तों से गुलजार रहने वाले महाकाल लोक में आज एक बार फिर नई शुरुआत की तैयारी है. आज से ही महाकाल लोक का विस्तार करने वाले प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का शुभारंभ हो रहा है. पिछले साल अक्टूबर में फेज वन के लोकार्पण के बाद बीते एक साल में महाकाल लोक में कई नए निर्माण हुए हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले आज सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह नए निर्माण का लोकार्पण कर रहे हैं.
The work of the second phase of Mahakal Lok corridor of Ujjain is almost completed and the second phase is set to be inaugurated today.