मॉनसून केरल में 22 से 24 मई के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है. आज 21 मई है यानि मॉनसून बस अब देश की दहलीज़ तक पहुंच चुका है. इतंज़ार है तो उसके भारत की मेनलैंड में दाखिल होने का और मॉनसून न केवल तय वक्त से पहले आ रहा है बल्कि कहा ये भी जा रहा है कि इस बार मॉनसून अच्छा भी होगा. हालांकि मानसून के दौरान देश भर में होने वाली कुल वर्षा और शुरुआत की तारीख के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. लेकिन पिछले दिनों अर्थ एंड साइंस मिनिस्ट्री की ओर से ये बताया गया कि इस बार जून से सितंबर के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इन 4 महीनो के दौरान 87cm के औसत से 105 फीसदी बारिश हो सकती है. ये हुई गुड न्यूज़ की बारिश.