हम बात कर रहे हैं नए साल में दिल दोस्ती और प्यार की। 2025 चाहे जैसा भी गुजरा हो। लेकिन 26 में फोकस इस बात पर रहेगा कि पारिवारिक रिश्ते अच्छे रहें। दोस्ती की दीवार मजबूत हो। और प्रेम का धागा भी अटूूट रहे। इसलिए आज आपको राशियों के हिसाब से नए साल का हाल बताएंगे। प्यार और परिवार के सितारे क्या कहते हैं आपको विस्तार से बताएंगे। साथ ही मूलांक यानी बर्थडे के हिसाब से समझेंगे कि इस साल किसके भाग्य में है प्यार और किसे रिश्तों में देखनी पड सकती है दरार। किसे मिलेगा नया साथी, और किसके लिए होंगे बैंड बाजा बाराती। रिश्तों के लिहाज से एक से लेकर 9 नंबर तक का विश्लेषण करेंगे