दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए आईआईटी कानपुर की मदद से क्लाउड सीडिंग का सफल ट्रायल किया गया, जिससे कृत्रिम बारिश की उम्मीद जगी है। वहीं, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर पर ध्वज फहराएंगे। इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर के स्वास्थ्य पर अपडेट देते हुए कहा, 'अगर वो फ़ोन पे रिप्लाय कर रहा है मतलब ही इस स्टेबल और डॉक्टर भी है वहाँ पे साथ में तो इट्स इट्स इट्स लुकिंग गुड'। इसके अलावा, मथुरा में ब्रज रज महोत्सव की धूम है, देशभर में छठ पूजा का समापन हो गया और केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस की भव्य तैयारी चल रही है।