आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था, अतः इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है अतः इस दिन वायु की परीक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान भी किया जाता है.
Ashada Shukla Purnima is celebrated as the festival of Guru Purnima. Maharishi Ved Vyas was also born on this day, hence it is also called Vyas Purnima. The season also changes from this day, so on this day, by examining the air, the upcoming crops are also estimated.