गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'किस्मत कनेक्शन' में, प्रस्तोता शैलेंद्र पांडेय ने छठ महापर्व की महिमा और इसके पूजा विधान पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 'कार्तिक के महीने में सूर्य उपासना से वैज्ञानिक रूप से हम अपनी ऊर्जा को और अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं' इस कार्यक्रम में छठ पूजा की शुरुआत और अंग देश के राजा कर्ण से इसके संबंध का भी उल्लेख किया गया. चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन व्रत के हर दिन, जैसे नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के नियमों को समझाया गया. साथ ही, व्रत के दौरान रखी जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों पर भी जोर दिया गया, जैसे कि सात्विकता और स्वच्छता का कड़ाई से पालन. कार्यक्रम में 12 राशियों के लिए दैनिक राशिफल के अलावा, करियर में सफलता के लिए एक विशेष 'लकी टिप' और 'सक्सेस मंत्र' भी साझा किया गया.