गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडे ने मंत्रों के विज्ञान और उनके सही प्रयोग पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने बताया, 'मन्नात तारिएती यस्तु सह मंत्रह, जो मन का तारण कर दे वह मंत्र है.' शैलेंद्र पांडे के अनुसार, मंत्रों का असर शरीर के चक्रों, मन और आत्मा पर पड़ता है, इसलिए इनका उच्चारण सही विधि और शुद्ध भावना से करना चाहिए. शो में उन्होंने मेष से लेकर मीन राशि तक का दैनिक राशिफल भी बताया है. साथ ही, धन लाभ के लिए पर्स में सोने या पीतल का चौकोर टुकड़ा रखने का 'लकी टिप' भी साझा किया है. मंत्र जाप के लिए आसन और माला के चयन पर भी विशेष जानकारी दी गई है.