हथेलियों का रंग काला हो या साफ़ न हो तो व्यक्ति क्रोधी होता है. मंगल के पर्वत पर क्रॉस या जाल हो तो भी व्यक्ति क्रोधी होता है. हाथ में बीच में या नीचे की और तिल हो तो व्यक्ति क्रोधी होता है. अंगूठा छोटा हो या थोडा मोटापन लिए हुए हो तो व्यक्ति को बहुत जल्दी क्रोध आता है.