अगर आपका जन्म माह की की 03, 12, 21 या 30 को हुआ हो तो आपको ह्रदय रोग, उच्च रक्तचाप और आँखों की समस्या हो सकती है. आपको केसर, लौंग, संतरा और जौ का खूब प्रयोग करना चाहिए. आपके लिए शहद एक वरदान है, इसका प्रयोग अवश्य करें .जितना हो सके सूर्य देव की उपासना करें अगर आपका जन्म माह की 02, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ हो.आपको स्नायु तंत्र की समस्या, तनाव और स्ट्रोक जैसी संभावनाएं होती हैं - आपको कभी कभी त्वचा की समस्या भी हो जाती है - इनको सेब, स्ट्रॉबेरी, जैतून अन्नानास से लाभ होता है - इनको केसर का प्रयोग खूब लाभकारी होता है - अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान विष्णु की उपासना करें.