किस्मत कनेक्शन के इस अंक में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने हथेलियों के रंग और उनके ज्योतिषीय महत्व पर विस्तार से चर्चा की है. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'हथेलियों का रंग देख कर के तुरंत किसी आदमी का स्वभाव, उसका स्वास्थ्य और उसकी आर्थिक स्थिति को बड़े आराम से जान सकते हैं.' उन्होंने बताया कि लाल हथेली वाले लोग मंगल प्रधान और क्रोधी स्वभाव के होते हैं, जबकि गुलाबी हथेली को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है जो सुख-समृद्धि और शुक्र के मजबूत प्रभाव का प्रतीक है. काली हथेली जीवन में संघर्ष और शनि-राहु के नकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है, वहीं पीली हथेली रक्त संबंधी रोगों की चेतावनी देती है. कार्यक्रम में 3 जनवरी 2026 का पंचांग और सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल भी बताया गया है