चन्द्रमा व्यक्ति के मन और सोच को प्रभावित करता है. तनाव का होना न होना चंद्रमा पर ही निर्भर करता है. यह व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव की स्थितियां पैदा करता है. यह व्यक्ति को चंचल और गंभीर दोनों बनाता है. इसके कारण ही व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति आती है. यह कभी कभी व्यक्ति को मन के रोग भी देता है. और कभी कभी पाचन तंत्र की समस्या भी देता है. यह महिलाओं के शारीरिक तंत्र को सीधा प्रभावित करता है.