आज किस्मत कनेक्शन में 3 अक्टूबर 2025 को पड़ने वाली पापांकुशा एकादशी पर चर्चा की गई। इस एकादशी का पालन करने से पापों का प्रायश्चित होता है और भविष्य में पाप करने पर अंकुश लग जाता है। कार्यक्रम में बताया गया कि एकादशी व्रत से चंद्रमा के खराब प्रभाव को रोका जा सकता है और ग्रहों के अशुभ असर को कम किया जा सकता है। यह व्रत मन और शरीर पर सीधा प्रभाव डालता है, जिससे बुरी सोच और आदतों का प्रभाव नष्ट होता है। अशुभ संस्कारों को भी इस व्रत से नष्ट किया जा सकता है.