गुड न्यूज़ टुडे के खास शो 'किस्मत कनेक्शन' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने हिंदू धर्म में आरती के महत्त्व और नियमों पर विस्तार से चर्चा की है. उन्होंने स्कंद पुराण का हवाला देते हुए बताया कि आरती की थाल को 'ओम' की आकृति में घुमाना चाहिए. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'आरती को भगवान के चरणों में चार बार, नाभि में दो बार, मुख पर एक बार और संपूर्ण शरीर पर सात बार घुमाना चाहिए.' शो में 30 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल, लकी टिप और सक्सेस मंत्र भी बताया गया है.