किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडे ने बताया कि शरीर और मन की शुद्धि के साथ ग्रहों की बाधाओं को दूर करने के लिए विशेष स्नान अत्यंत लाभकारी हैं. उन्होंने कहा, 'विशेष तरीके के जल से विशेष तरीके के पानी से अगर आप स्नान करें तो इससे आप अपने रोगों को दूर कर सकते हैं और ग्रहों से भी लाभ ले सकते हैं,' यह ज्योतिषीय उपायों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. सूर्य, चंद्र, मंगल जैसे सभी नौ ग्रहों के लिए जल में विशिष्ट वस्तुएं मिलाकर स्नान करने के उपाय साझा किए गए, साथ ही 19 मई 2025 का पंचांग, ग्रह स्थिति और विस्तृत राशिफल भी प्रस्तुत किया गया.