किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि हीरा नवरत्नों में सबसे मूल्यवान और कठोर माना जाता है. यह शुक्र का रत्न है और अगर सूट करे तो सुख, सौंदर्य और संपन्नता प्रदान करता है, लेकिन "बिना जानकारी के या बिना सलाह के केवल शौक के लिए हीरा मत पहनिएगा वरना ये आपके जीवन में विध्वंस मचा सकता है" कार्यक्रम में हीरे से जुड़ी सावधानियां, पहनने के नियम और 10 मई 2025 का विस्तृत पंचांग एवं राशिफल भी बताया गया.