किस्मत कनेक्शन में ज्योतिषविद शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन के बारे में, जो 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं. जानिए इस गोचर का मेष, सिंह और धनु समेत सभी 12 राशियों पर अगले 40 दिनों तक क्या प्रभाव पड़ेगा. शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, 'मंगल का ये राशि परिवर्तन सबसे ज्यादा नेगेटिव है मेष, सिंह और धनु राशि वालों के लिए'. इस दौरान इन राशि के जातकों को दुर्घटना, सर्जरी और मुकदमेबाजी जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, यह गोचर मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आया है, जिससे उनके करियर में विशेष सफलता के योग बन रहे हैं. कार्यक्रम में अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की उपासना और गुड़ का दान करने जैसे सरल उपाय भी बताए गए हैं.