ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, वैभव और ग्लैमर का कारक माना जाता है। 'किस्मत कनेक्शन' में जानें कुंडली में शुक्र की किन स्थितियों, जैसे मालव्य योग या चतुर्थ भाव में उपस्थिति, से जीवन में अपार आनंद और संपन्नता मिल सकती है। साथ ही जानिए 3 मई 2025 का 12 राशियों का दैनिक राशिफल और उपाय।