किस्मत कनेक्शन में शैलेंद्र पांडेय ने बुध की राशियों के बारे में बात की है. ज्योतिष में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें से मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। कार्यक्रम में बुध की इन दोनों राशियों की विशेषताओं पर विस्तार से बताया गया। मिथुन राशि को आकर्षण और बुद्धिमता की राशि माना जाता है। मिथुन राशि के लोग हाजिर जवाब, चपल और आकर्षक होते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी दुविधा और लापरवाही है.