आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय ने शुक्र की राशियों के बारे में बताया है. पंडित जी ने ने बताया कि शुक्र की मुख्य रूप से दो राशियां हैं. वृषभ राशि और तुला राशि। वृषभ राशि पृथ्वी तत्व की राशि है जबकि तुला राशि वायु तत्व की राशि है। यह भी बताया गया कि तुला राशि को शुक्र की शुभ राशि और शुक्र के ज्यादा निकट माना जाता है. कार्यक्रम में कहा गया, "शुक्र की ये दोनों राशियां अपने बेसिक स्वभाव में बिल्कुल अलग होती है. एक राशि अनुशासन वाली है और एक राशि कंट्रोल में नहीं आती.