हथेलियों में बुध पर्वत के नीचे चन्द्रमा का पर्वत होता है. यह हथेली के जड़ को स्पर्श करता है. इस पर्वत से व्यक्ति के मन और आर्थिक स्थिति को जान सकते हैं. इस पर्वत से आकस्मिक दुर्घटनाओं को भी जान सकते हैं. यह पर्वत व्यक्ति के स्वभाव और सोच को भी बताता है.