किस्मत कनेक्शन कार्यक्रम में सावन के दूसरे शनिवार के महत्व पर चर्चा की गई। बताया गया कि सावन में ऊर्जा की कमी होती है, जिससे स्वास्थ्य और धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। सावन का हर शनिवार उपासना करने पर व्यक्ति को अपार धन और संपत्ति दे सकता है। इसी कारण सावन के हर शनिवार को संपत शनिवार भी कहा जाता है। यदि सावन के शनिवार को शनिदेव की विधिवत पूजा की जाए, तो धन और संपत्ति आसानी से प्राप्त होती है। इस दिन शनिदेव की पूजा करने से पूरे साल पूजा की आवश्यकता नहीं रहती। सावन के शनिवार को शनिदेव के साथ शिव जी की उपासना भी करनी चाहिए.