दशहरे का पर्व भारतीय परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. इस दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी और नवरात्रि का समापन भी होता है. माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी इसी दिन किया जाता है. दशहरे पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा होती है और इसे विजय पर्व के रूप में मनाया जाता है, जिसे विजयादशमी कहते हैं. इस दिन विजय और धन प्राप्ति के विशेष प्रयोग किए जा सकते हैं. दशहरे पर महिषासुरमर्दिनी माँ दुर्गा और भगवान राम की पूजा करने से बाधाओं का नाश होता है और जीवन में विजय मिलती है.