मुंबई के मड में कॉमेडी फिल्म 'Aaj Ke Sholay' की शूटिंग चल रही है, जिसमें Sunil Pal, Ahsaan Qureshi और Raza Murad जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. Sunil Pal ने कहा: 'मैं 1975 में ही पैदा हुआ था... शोले का जो सर्किल है मेरे साथ में पूरा हुआ है.' फिल्म के प्रोड्यूसर Faiyaz Ali Khan हैं. वहीं, गुजरात के Rajkot स्थित Atal Sarovar में Indian Air Force की Surya Kiran टीम ने एयर शो में हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देखने के लिए लाखों लोग उमड़े. इसके अलावा, उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, और कश्मीर में डल झील जमने लगी है.