आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम इन दिनों जम्मू कश्मीर में दिख रहा है. खूबसूरत वादियों में बोल बम का जयघोष है. कल से बाबा बर्फानी के दर्शन शुरू हो जाएंगे. जम्मू से श्री अमरनाथ यात्री बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा की अभेद्य व्यवस्था की गई है. यात्रा मार्ग के चप्पे-चप्पे की हाई-टेक निगरानी की जा रही है.. जैमर्स, सर्विलांस और क्विक रिस्पॉन्स टीम एक्टिव हैं. इस बार अमरनाथ यात्रा के दोनों ही रूट पर को 'नो फ्लाइंग ज़ोन' बनाया गया है.. वहीं भक्तों में अमरनाथ यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.