पहलगाम आतंकी घटना के प्रतिशोध में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस कार्यक्रम में ज्योतिषियों ने इस ऑपरेशन और भारत-पाकिस्तान के भविष्य को लेकर विश्लेषण किया. आचार्य राज मिश्रा ने कहा, 'हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर हमें छेड़ा तो हम छोड़ेंगे नहीं.' ज्योतिषियों के अनुसार, यह कार्रवाई सुनियोजित थी और आने वाला समय पाकिस्तान के लिए विनाशकारी हो सकता है. देखिए लंच टाइम.