दुनियाभर के रामभक्तों का 490 साल का लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. अयोध्या में बनने वाले भव्य दिव्य अलौकिक राममंदिर की शक्ल अब साफ हो रही है. पिलर पर बीम डाले जाने के बाद मंदिर का स्वरूप भी उभर कर सामने आने लगा है. रामनगरी अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की शुरूआत हो गई है. राम नाम का कीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं का जत्था परिक्रमा के लिए रवाना हो चुका है. 23 दिनों तक चलने वाली 84 कोसी परिक्रमा में श्रद्धालु चौरासी कोस की परिधि में श्रीराम जन्मभूमि की परिक्रमा करेंगे. देखिए ये रिपोर्ट.
The latest picture of the Ram temple to be built in Ayodhya has come. After the beam was put on the pillar, the form of the temple also started emerging. 84 Kosi Parikrama started in Ramnagar Ayodhya. Watch the video to know more.