छठ महापर्व की धूम देश से लेकर ऑस्ट्रेलिया, लंदन और आयरलैंड जैसे विदेशों तक मची है. दिल्ली में यमुना नदी इस वर्ष जहरीले झाग से मुक्त है, जिससे श्रद्धालुओं में खुशी है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आईटीओ, वासुदेव और कालिंदी कुंज सहित विभिन्न घाटों पर तैयारियों का जायजा लिया, जहाँ कृत्रिम घाटों का निर्माण और एनडीआरएफ की तैनाती की गई है. नोएडा में भी कृत्रिम तालाब में गंगाजल भरकर भव्य तैयारी की गई है. 'बिहार कनेक्ट' जैसी संस्थाएं विदेशों में छठ पूजा का भव्य आयोजन कर रही हैं. विशेषज्ञ अरविंद जी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व को समझाया. आज, छठ के तीसरे दिन, श्रद्धालु संध्या अर्घ्य की तैयारी में जुटे हैं, जिसे शाम 5:40 से पहले देना शुभ माना गया है.