आज देशभर में देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा का महापर्व मनाया जा रहा है. वाराणसी, हापुड़ और बद्रीनाथ में इस अवसर पर खास आयोजन देखे गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में दीपावली कार्यक्रम और गंगा आरती में शामिल हुए. काशी के 84 घाटों को लगभग 20 लाख दीयों से रोशन किया गया, और चेत सिंह घाट पर एक लेजर शो का आयोजन हुआ. हापुड़ में गढ़ गंगा मेले में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. बद्रीनाथ में भक्तों ने बर्फबारी के बीच तप्त कुंड में स्नान कर बद्री विशाल के दर्शन किए. आज का दिन गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जा रहा है, जिससे देशभर के गुरुद्वारों में विशेष आयोजन हैं.