बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' समाज में भेदभाव खत्म करने और राष्ट्रवाद का संदेश देने के उद्देश्य से आगे बढ़ रही है. अपनी यात्रा के पांचवें दिन यह पदयात्रा पलवल से मीतरोल के लिए रवाना हुई, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त और कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शामिल हो रही हैं. दिल्ली में हुए हालिया धमाके पर प्रतिक्रिया देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'हम देश में दंगा नहीं गंगा चाहते, अनेकता नहीं एकता चाहते. हम इस देश में काष्ठवाद नहीं राष्ट्रवाद चाहते.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिनकी आस्था है, वे इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. यह पदयात्रा, जिसमें शामिल लोगों का उत्साह बना हुआ है, 16 नवंबर को वृंदावन में समाप्त होगी.